Baba-Brahmeshwar-Nath-temple,-Buxar

बिहार के बक्सर जिले में स्थित बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर का अपना एक पौराणिक इतिहास है। हर साल लाखों की संख्या में भक्त और पर्यटक बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ के दर्शन करने पहुंचते हैं। इसी को देखते हुए बिहार के सीएम ने एक फैसला लिया है। जिसके तहत बक्सर के इस पौराणिक मंदिर का कायाकल्‍प होने जा रहा है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने आज बक्सर स्थित बरहमपुर में बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर (Baba Brahmeshwar Nath Temple) के विकास और सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री आवास से ही कार्यक्रम का शिलान्यास किया। इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद, बिहार हेल्थ मिनिस्टर मंगल पांडेय सहित कई अधिकारी मौजूद थे। साथ ही इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री और बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे भी मौजूद रहे।

बता दें कि बिहार पर्यटन विभाग की ओर से बाबा बरमेश्वर नाथ मंदिर जो की एक पौराणिक मंदिर है उसका सौंदर्यीकरण कार्य किया जायेगा। इस शिलान्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने की। जिसके विकास को लेकर लंबे समय से मांग चल रही थी।

बक्सर के इस मंदिर के इतिहास की बात करें तो ऐसी मान्यता है कि ब्रह्मा जी द्वारा इस मंदिर की स्थापना हुई है। ब्रह्मा जी द्वारा स्थापित अति प्राचीन शिवलिंग ‘बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ’ का यह मंदिर भगवान शंकर के चर्चित तीर्थ स्थलों में से एक है। शिव महापुराण की रुद्र संहिता में यह महादेव धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष को देने वाले हैं। इसी कारण इन्हें मनोकामना महादेव भी कहा जाता है। मंदिर का मुख्य दरवाजा पश्चिम मुखी है। जबकि देश के अन्य शिव मंदिरों का दरवाजा पूरब में है।

Join Telegram

Join Whatsapp