national-highway

बिहार में बीते साल में कई सड़कों के बनने का प्रस्ताव पारित हुआ है। जिसके तहत कई सड़क और पुलों का निर्माण पूरा हुआ है और कइयों के निर्माण का काम चल रहा है। इसी कर्म में बिहार को कई NH का सौगात मिलने का भी प्रस्ताव पारित हो चूका है। जिसके निर्माण का काम काफी तेजी से चल रहा है। इस क्रम में राज्य के अलग-अलग जिलों की कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए पथ निर्माण विभाग की तरफ से कई NH के निर्माण का काम जोर शोर से हो रहा है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक 11 महत्वपूर्ण निर्माणाधीन नेशनल हाइवे परियोजनाओं का निर्माण कार्य समय पर पूरा करने की बात बताई जा रही है। जिसमें केंद्र सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन परियोजनाओं को समय पर पूरा करने को लेकर बेहद सजग हैं। जिसकी लगातार मॉनिटरिंग भी की जा रही है।

इन परियोजनाओं में राज्य के 11 नेशनल हाइवे शामिल हैं। इनमें मुख्य रूप से पटना- गया -डोभी, कोईलवर- भोजपुर- बक्सर, महेशखूंट-सहरसा- पूर्णिया, छपरा-हाजीपुर, औंटा–सिमरिया, नरेंनपुर –पूर्णिया, आमस –दरभंगा, कन्हौली- रामनगर और मुंगेर मिर्जाचौकी शामिल है। इन सभी NH परियोजनाओं के अलग-अलग पैकेज के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण पूरा हो चुका है। इन सभी परियोजनाओं का निर्माण पूरा करने के लिए मुख्यालय स्तर पर हर महीने मॉनिटरिंग की जा रही है।

इन परियोजनों के तहत संबंधित सभी पदाधिकारी सड़क निर्माण को लेकर काफी सतर्क हैं। और हर चीज़ पर अपनी नज़र जमाये हुए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि 11 महत्वपूर्ण निर्माणाधीन नेशनल हाईवे परियोजनाओं का निर्माण, समय पर पूरा कर लिया जाएगा। NH 527 E दरभंगा-रोसड़ा सड़क बनने का रास्ता साफ हो गया है। जिसे केंद्र सरकार ने इसे बनाने की मंजूरी दे दी है। जल्द इस सड़क को बनाने के लिए टेंडर जारी किया जाएगा। सड़क की कुल लंबाई 39.5 किलोमीटर रहेगी। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि दरभंगा-रोसड़ा सड़क बनाने में लगभग 495 करोड़ खर्च आएगा सड़क बनाने के लिए जल्द टेंडर भी जारी की जाएगी।

Join Telegram

Join Whatsapp