Home National जनता से किये वादे पर लगी कैबिनेट की मुहर, हर बिल पर...

जनता से किये वादे पर लगी कैबिनेट की मुहर, हर बिल पर इतनी यूनिट फ्री बिजली

पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और वर्तमान के पंजाब सीएम भगवंत मन ने पंजाब वासियों से कई वादे किये थे। चुनाव में जीत दर्ज होने के बाद उन वादों पर अमल करने का फैसला लिया गया था। जो अब धीरे धीरे पूरा होना शुरू होने लगा है। चुनाव के दौरान प्रदेश के लोगों से किया वादा पूरा करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार, 1 जुलाई को पंजाब के बिजली उपभोक्ताओं को 300 यूनिट प्रति माह मुफ्त बिजली मुहैया करने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मुहैया करने की गारंटी की शुरुआत 1 जुलाई से हो गई है।

अब पंजाब में मुफ्त बिजली देने का फॉर्मूला अब तैयार कर लिया गया है जिसे कैबिनेट में मंजूरी मिल चुकी है। और सरकार हर बिल पर 600 यूनिट बिजली मुफ्त देगी। इसके ऊपर शर्तों के हिसाब से छूट भी मिलेगी। भगवंत मन की तरफ से चुनाव के दौरान 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया था। जिसे एक जुलाई से लागू किया जा चुका है।बता दें कि पंजाब में बिल 2 महीने बाद बनता है, इसलिए एक बिल में 2 महीने के हिसाब से 600 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। कैबिनेट द्वारा पारित इस मुफ्त बिजली के लिए कुछ शर्तें भी जारी की गयी है। जिसके तहत – जनरल कैटेगरी को 2 महीने में 600 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी। अगर एक यूनिट ज्यादा हुआ तो पूरा बिल चुकाना पड़ेगा।

1 किलोवाट कनेक्शन तक SC कैटेगरी को 600 यूनिट पूरी तरह मुफ्त रहेगी। वह ज्यादा खर्च करेंगे तो उन्हें उसी अतिरिक्त यूनिट का बिल चुकाना होगा।

1 किलोवाट से ज्यादा कनेक्शन वाले SC कैटेगरी को 600 यूनिट से ज्यादा खर्च होने पर पूरा बिल चुकाना होगा।

अगर इनकम टैक्स भरते हैं और 600 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च हुई तो पूरा बिल चुकाना होगा।

इस बात की जानकारी खुद भगवंत मन (Bhagwant Mann) ने ट्वीट के जारी दी। उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट क्र लिखा, “पंजाब की जनता को हमने एक बड़ी गारंटी दी थी कि सरकार बनते ही हम 300 यूनिट बिजली मुफ़्त में देंगे। सरकार के इस फ़ैसले पर आज कैबिनेट की मुहर लग गई है। अब हर बिल पर 600 यूनिट बिजली माफ़ होगी। हम पंजाब की जनता से किए सभी वादों को पूरा करेंगे। हम जो कहते हैं, वो करते हैं।”

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version