बिहार में ट्रैफिक नियंत्रण के अलावा ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) के अफसरों और जवानों की गतिविधियों की भी मॉनिटर किए जाने की योजना बनाई गई है। इसके लिए अब ट्रैफिक पुलिस के जवानों की बॉडी पर कैमरे लगाए जा रहे हैं।
पटना और नालंदा में इसका प्रयोग भी शुरू किया गया है। फिलहाल पटना और नालंदा जिले में बॉडी वार्न कैमरा तैनात अफसरों और जवानों की हर गतिविधियों की मॉनिटरिंग करेगा। इसके पीछे का मकसद, पब्लिक ट्रैफिक पुलिस के बीच के रिश्ते और बर्ताव को जानना है।
आये दिन ट्रैफिक पुलिस पर वाहन चालकों से नाजायज तरीके से पैसे वसूलने और दुर्व्यवहार के आरोप लगते रहते हैं। जिसकी शिकायतें बिहार पुलिस मुख्यालय तक भी पहुंचती रहती है। अब इस कैमरे के माध्यम से सबकुछ मॉनिटरिंग की जा सकेगी। वर्दी पर लगी कैमरे की रिकॉर्डिंग से सबकुछ देखा जाएगा। इन सब को मॉनिटर करने के लिए एक कंट्रोल रूम भी बनाया जायेगा।