up chiefminister
up chiefminister

बिहार के मुजफ्फरपुर में सोमवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के भीकनपुर गाँव के रहने वाले समाजसेवी तमन्ना हाश्मी ने यह परिवाद दर्ज कराई है। इस याचिका में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए एक बयान पर आपत्ति दर्ज कराई गई है। दरअसल याचिका में कहा गया है की सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश की पूर्ववर्ती सरकारों की तुलना करते समय एक विशेष जाती को टारगेट करते हुए कहा की पूर्व की सरकारों में अब्बाजान कहने वाले लोग गरीबों का राशन हज़म कर लेते थे अब उनकी सरकार में यह बंद हो चूका है। तमन्ना हाश्मी ने याचिका दायर करते समय कहा की सूबे के एक बड़े संवैधानिक पद पर बैठे सीएम का यह बयान देश को तोड़ने वाला है।

तमन्ना हाश्मी के अनुसार यह बयान तोड़ने वाला है और इससे एक विशेष धर्म के लोगों की भावना को ठेस पहुंची है। इसी के मद्देनज़र परिवाद दाखिल की गई है। अब इस मामले को लेकर कोर्ट में सुनवाई रखी गई है और सुनवाई के लिए 21 तारिख मुक़र्रर कर दी गई है।

दरअसल सोमवार को कुशीनगर दौरे पर सीएम योगी ने यह बयान दिया था और इसका असर अब मज़फ़्फ़रपुर में भी दिखने लगा है। योगी के इस बयान पर पहले ही कई समुदाय आपत्ति दर्ज करा चुके हैं। मुजफ्फरपुर में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है की किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ परिवाद दाखिल हुई है। इसके पहले भी मुज़फ्फरपुर के रहने वाले सुधीर ओझा ने अमिताभ बच्चन और सचिन तेंदुलकर के खिलाफ परिवाद दर्ज कराई थी।