cbi raid
cbi raid

पटना में कई वक़्त से जाल साजी, धोखाधड़ी के कई मामले सामने आ रहे है। कभी सरकार द्वारा शिक्षको की बहाली में बड़े प्रमाण पर फ़र्ज़ी डिग्री के सहारे लोग दाखिल हो जाते है। तो कभी पुलिस विभाग में फ़र्ज़ी डिग्री के आधार पर पुलिस अधिकारी बन जाते है। बिहार ऐसे ही अपने फर्जीवाड़ा विवादों के लिए मशहूर है। और इसी में एक बार फिर पटना के जीएसटी कार्यालय से फर्ज़ीवाड़ा का मामला सामने आया है। पटना के सेंट्रल जीएसटी कार्यालय में एक युवक फ़र्ज़ी डिग्री के सहारे डिप्टी कमिश्नर बन गया।

इस बात की जानकारी तब मिली जब सीबीआई ने कार्यालय पहुँच अपनी जांच पड़ताल की। जांच के बाद पता चला की जो डिप्टी कमिश्नर का नाम नवनीत कुमार बताया जा रह वह असल में बिहार के बेतिया से राजेश कुमार है। उस व्यक्ति ने जन्म प्रमाणपत्र और शैक्षणिक प्रमाण पत्र में फेर-बदल कर परीक्षा की फ़ार्म भरा था। जिसके बाद से 2007 में यूपीएससी (UPSC) द्वारा आयोजित किए गए सिविल सेवा परीक्षा को पास कर जीएसती विभाग में कमिश्नर भी बन गया। इस बात की शिकायत 2019 में जाकर सीबीआई को मिली, जिसका मामला दर्ज़ कर सीबीआई ने अपनी जांच शुरू कर दी थी।

अब सेंट्रल जीएसटी के फ़र्ज़ी नामक नवीन कुमार के ऊपर चार्जशीट दायर किया गया है। सीबीआई ने इस मामले का अनुसंधान पूरा कर लिया है जिसके बाद से अपराध करने पर अलग-अलग धारा के तहत अनुभूति की है। साथ ही आरोपित को सीबीआई के कहे अनुसार कोर्ट में हाज़िर होने का समय भी दे दिया गया है।