ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन (GCC) को अपनी सबसे कम उम्र की और पहली दलित महिला मेयर मिल गयी है। DMK की आर प्रिया (R Priya) ने चेन्नई निगम के लिए मेयर पद की शपथ ली। इस पद की शपथ उन्हें GCC कमिश्नर गगनदीप सिंह बेदी (Gagandeep Singh Bedi) ने दिलाई। हाल ही में संपन्न नगर निकाय चुनावों में वह थिरु वी का नगर (Thiru Vi Ka Nagar) अंचल के वार्ड 74 से पार्षद चुनी गई हैं।
राज्य सरकार ने हाल ही में चेन्नई में शहरी निकाय चुनावों से पहले अनुसूचित जाति (SC) महिलाओं के लिए एक पद आरक्षित करने का प्रस्ताव पारित किया था। प्रिया ने थिरु वी का नगर में वार्ड 74 से चुनाव लड़ा और पिछले सप्ताह से इस पद के लिए सबसे आगे चल रही हैं। बता दें की 29 वर्षीय आर प्रिया, तारा चेरियन (Tara Cherian) और कामाक्षी जयरामन (Kamakshi Jayaraman) के बाद चेन्नई की तीसरी महिला मेयर हैं।
न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक, 11 साल के अंतराल के बाद पहली बार किसी मेयर ने ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन में शपथ ली। पूर्व DMK विधायक चेंगई शिवम (Chengai Sivam) की पोती, प्रिया एक मजबूत राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले परिवार से हैं। चेन्नई में जन्मी और पली-बढ़ी प्रिया ने श्री कन्याका परमेश्वरी आर्ट्स कॉलेज फॉर विमेन (Sri Kanyaka Parameswari Arts College for Women) में MCom पूरा किया।