बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी का एक बड़ा बयान सामने आया है। नतीश कुमार को बड़े भाई का दर्ज़ा देने वाले जीतनराम मांझी आज उन्हीं के सरकार को गुन्हेगार ठहरा रहे है। राज्य सरकार से सवाल खड़ा करते हुए उन्होंने सीधे बिहार के सिस्टम को चौपट ठहरा दिया है एवं राज्य के ‘लॉ एंड आर्डर’ को भी ठप्प बता दिया है।
दरअसल, हाल ही में बिहार के गया जिले के रहने वाले एक संतोष नामक व्यक्ति कि गोली मार कर हत्या कर दी गई। संतोष यादव को उसके घर के सामने ही खुलेआम गोली मारी गई थी। इस घटना को अंजाम मिले 1 हफ़्ते से ज़्यादा हो चूका, मगर पुलिस विभाग ने इस मामले को लेकर अब तक कोई प्रक्रिया शुरू नहीं की है। इस मामले की भनक पड़ते ही जीतनराम मांझी बिहार के गया जिले स्थित पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे। वहाँ, मृत युवक संतोष के परिजन से मुलाकात कर उन्होंने मामले की सारी जानकारी ली।
जिसके बाद से, राज्य भर में अपराधियों के बढ़ते दुस्साहस को देखते हुए मांझी ने पुलिस विभाग एवं यहां के ‘लॉ एंड आर्डर’ पर सवाल उठाए है। साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार सदियों से क़ानूनी व्यवस्था एवं पुलिस कार्रवाई को लेकर पिछड़ा हुआ है। राज्य में जब भी कोई अपराध होता है तो उनसे जुड़े कितने पीड़ितों को वक़्त रहते न्याय नहीं मिलती, तो वहीं कितनो के तो केस बंद भी हो जाते है।