बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने मंगलवार को मीडिया को आश्वस्त करते हुए कहा की वे आगामी 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव में आराम से जीतेंगे। बिहार में 30 अक्टूबर को तारापुर और कुशेश्वर अस्थान पर उपचुनाव होने हैं। दोनों सीटों के नतीजे 3 नवंबर को घोषित किये जाएंगे। सीएम ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, हम दोनों सीटों पर आराम से जीतेंगे। पिछले चुनाव में हम यहां आराम से जीते थे। लोगों ने हमारा काम देखा है वे हमें हमारे काम पर वोट देंगे। सीएम वैशाली, मुजफ्फरपुर और पूर्वी चंपारण और अन्य जिलों में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने पहुंचे थे।
जदयू के अवध भूषण चौधरी और राजीव कुमार सिंह तारापुर और कुशेश्वर अस्थान से एनडीए के संयुक्त उम्मीदवार हैं। इसी वर्ष तारापुर सीट से विधायक मेवालाल चौधरी का कोरोना से और कुशेश्वर अस्थान के विधायक शशि भूषण हजारी का हेपेटाइटिस बी के इलाज के दौरान दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया था। अवध भूषण चौधरी शशि भूषण हजारी के बेटे हैं तो राजीव कुमार सिंह मेवा लाल चौधरी के करीबी।
इधर एक तरफ सत्ता पक्ष अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है तो दूसरी ओर महागठबंधन दो धड़ों में बँट चूका है। दोनों ही सीटों पर महागठबंधन में साझेदार कांग्रेस और राजद अपने अलग-अलग उम्मीदवार उतारें हैं। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव द्वारा प्रचार की ख़बरों पर नतीश कुमार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा की, इसपर मैं क्या कह सकता हूँ ये उनकी मर्ज़ी है वे जो चाहे करें। विपक्ष में चल रही उठापटक पर चुटकी लेते हुए सीएम ने कहा की, “मुझे आप सभी (मीडिया के लोगों) से इसके बारे में पता चला। हर राजनीतिक दल की अपनी कार्यशैली होती है। लोग सब कुछ देख रहे हैं।