Home crime चोरी के शक में पंच ने नाबालिग से थूक चटवाया, विडियो वायरल

चोरी के शक में पंच ने नाबालिग से थूक चटवाया, विडियो वायरल

सोशल मिडिया पर मानवता को शर्मशार करने वाला एक विडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस विडियो में एक नाबालिग को चोरी के इल्जाम में पहले बांधकर पीटा गया, फिर भरी पंचायत में पंच ने उसे थूक चटवाया।

ये सारी घटना लोगों के सामने होती रही और भरी भीड़ में किसी ने भी लड़के पर रहम तक नहीं दिखाई। इसी बीच किसी ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया। सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो तेजी से शेयर हो रहा है। यह विडियो बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के पताही थाना क्षेत्र का बाताया जा रहा है।

कुछ मिडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मामला देररात संज्ञान में आया है। FIR अभी दर्ज कराई जा रही है। सभी दोषियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। जो भी संलिप्त होंगे उन पर कार्रवाई भी की जायेगी।

Exit mobile version