त्यौहार एक मौका होता है खुशियों को बांटने का। एक दुसरे से मिलने का और शायद ज़िन्दगी जीने का। लेकिन इस कोरोना वैष्विक महामारी के कारण इस साल त्यौहार नहीं मनाए गए। लोग एक दुसरे से नहीं मिल पा रहे। वहीं डिजिटल मीडिया की वजह से लोग एक दुसरे जुड़ पा रहे। क्रिस्टमस के इस मौके पर स्कूलों-कॉलेजों ने अपने अपने तरह से क्रिसमस का आयोजन किया।
आईएसएम पटना के प्रांगण में 24 दिसंबर 2020 को क्रिसमस की पूर्व संध्या पर एक समारोह का आयोजन किया गया। जिसे क्रिस्टमस सेलिब्रेशन का नाम दिया गया। इस कार्यक्रम के तहत सारे छात्रों को फेसबुक लाइव के जरिए जोड़ा गया. जिसमें कॉलेज के शिक्षक, स्टाफ और निर्देशक के द्वारा क्रिसमस प्रस्तुति की गई।
छात्रों को याद करते हुए ईसा मसीह के उपदेशों पर बात हुई। इसके साथ ही मानवता को भी सर्वोच्च रखने की बात हुई।
क्रिसमस के आयोजन के साथ ही सीएसआर एक्टिविटी का भी आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के संचालक श्री समरेंद्र सिंह, देवल सिंह और अमल सिंह के द्वारा गरीबों में कम्बल बांटा गया। हालांकि सीएसआर एक्टिविटी आईएसएम के कैम्पस में समय-समय पर की जाती है. जिसमें एक सोशल रेस्पोंसिब्लिटी का निर्वाहन होता है। कॉलेज की एडमिन नीरू कुमारी झा ने कहा कि जैसे प्रभु यीशु ने लोगों के हित के लिए काम किया वैसे ही आईएसएम के इस एक प्रयास से लोगों को छोटी सी खुशी देने की कोशिश की गयी है।
इस समारोह को कोरोना गाईडलाइन के मद्दे नज़र सोशल डिस्टन्सिंग का पालन कर ये ख़ुशी को साथ में मनाई गयी हैं.