independence day
independence day

आज देश को आज़ाद हुए 75 साल पुरे हो चले हैं। ऐसे में एक तरफ़ देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना काल के लम्बे दौर के बाद से स्वतंत्रता दिवस को सार्वजनिक ढंग से मनाया गया। वहीं दूसरी ओर हमारे प्रदेश बिहार में भी एतिहात बरकते हुए मुख्यमंत्री नितीश कुमार द्वारा पटना के गाँधी मैदान में ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस को सार्वजनिक तौर से मनाया गया।

आपको बता दें की पिछले कई दिनों से राजधानी पटना में 15 अगस्त के ऐतिहासिक समारोह की तैयारियां चल रही थी। सुरक्षा से लेकर झांकियां निकलने तक की सभी तैयारियां पर काफ़ी ध्यान दिया गया था। जिसका असर काफी हद्द तक समारोह में देखने को भी मिली। इस साल गाँधी मैदान के अंदर और आस पास के सभी इलाको में कड़ी प्रबंध देखने को मिला। जहां पहले इस तरह के समारोह में शहर का कोई भी इंसान मैदान के अंदर जा सकता था वहीं इस साल इंतज़ाम कुछ बदले-बदले से दिखे। प्रशासन ने इस साल उन्ही लोगो को अंदर जाने की अनुमति दी इनके पास एंट्री टिकट मौजूद थे। प्रबंध के साथ ही साथ इस साल परेड और झांकियों में भी बदलाव दिखे। जैसे परेड में कुल 13 टुकड़ियां प्रदर्शित थी वहीँ इस साल 8 झांकियों में अपनी आकर्षण का केंद्र थी।

इस साल गाँधी मैदान में परेड के इन टुकड़ियों ने प्रदर्शन कार्य किया ;

1.सीआरपीएफ
2.आइटीबीपी
3.सीआईएसएफ
4.एसएसबी
5.एसटीएफ
6.बीएमपी (पुरुष)
7.बीएमपी (महिला)
8.जिला सशस्त्र बल( पुरुष)
9.जिला सशस्त्र बल महिला
10.गृह रक्षा वाहिनी शहरी
11.गृह रक्षा वाहिनी ग्रामीण
12.स्वान दस्ता 1 यूनिट
13.फायर ब्रिगेड एक यूनिट

दूसरी ओर इन खांकियों ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपनी प्रस्तुति दिखाई;

  • निबंधन उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की झांकी।
  • सहकारिता विभाग की झांकी – हर थाली में बिहारी की उपजाऊ सब्जियाँ।
  • महिला विकास निगम समाज कल्याण विभाग – बाल विवाह एवं दहेज कुप्रथा के खिलाफ समाजिक संवाद पर।
  • बिहार में खादी पर – उद्योग विभाग की झांकी।
  • केशरिया स्तूप और लौरिया नंदनगढ़ पर – पर्यटन निदेशालय।
  • बिहार शिक्षा परियोजना – पढ़ेगी बेटी, बढ़ेगा बिहार पर।
  • राज्य स्वास्थ्य समिति – टीका एक्सप्रेस।
  • ग्रामीण विकास विभाग – जल जीवन हरियाली।