Nitish-Kumar

हैदराबाद के भोईगुड़ा में कबाड़ गोदाम में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी भीषण आग में 11 मजदूरों की जल कर मौत हो गयी है। जिसके बाद तेलंगाना सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए नहीं 5-5 लाख की मुआवजा राशि की घोषणा की। और अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस हादसे में मरे बिहार के प्रवासी मजदूरों पर शोक जताते हुए परिजनों के लिए 2-2 लाख के मुआवजे की घोषणा की है।

नीतीश कुमार ने कहा है कि यह घटना बहुत दुखद है। राज्य सरकार हादसे में मरने वालों के परिजनों की सहायता के लिए हर संभव उपाय करेगी। फिलहाल सभी मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा कर दी गयी है।साथ ही CM Nitish कुमार ने यह भी बताया कि, तेलंगाना राज्य सरकार की ओर से भी 5-5 लाख के मुआवजे की घोषणा की गई है। सभी शवों को उनके घर तक पहुँचाया जायेगा।

हिंदुस्तान के एक खबर के मुताबिक मृत लोगों की पहचान की गयी है। जानकारी के मुताबिक मरने वालों में 40 वर्षीय सिकन्दर, 23 वर्षीय बिट्टु कुमार, 35 वर्षीय दुर्गा राम, 28 वर्षीय गोलु कुमार, 25 वर्षीय दीपक कुमार, 38 वर्षीय सत्येन्द्र, 27 वर्षीय दामोदर,27 वर्षीय चिंटु, 25 वर्षीय राकेश कुमार, 26 वर्षीय पंकज और 35 वर्षीय दिनेश की मौत हुई है। बता दें कि, मरने वाले सभी 11 मजदूर बिहार के थे।

डिप्टी कमिश्नर दिग्विजय सिंह ने बताया है कि हैदराबाद में हुए आग हादसे में हुई 11 मृतकों में सारण जिले के अमनौर के अगुवान गांव के 2, बनियापुर के बंगलीपट्टी गांव के 2, मढ़ौरा के बबुआरापट्टी गांव के 1 और परसा के शगुनी श्रीरामपुर और मकैर के पुरुषोत्तमपुर के 1-1 की पहचान की जा सकी है। आठवें शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। बाकी 3 लोग कटिहार जिले के बताए जा रहे हैं।

Join Telegram

Whatsapp