berojgari-hatao-yatra

आगामी 22 दिसंबर से बिहार के CM नितिश कुमार (Nitish Kumar) समाज सुधार यात्रा के तहत बिहार के सभी जिलों से जुड़ने की तैयारी में हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार यात्रा के तहत बिहार के जिलों में जाएंगे। यहां वो मद्य निषेध, बाल-विवाह उन्मूलन व दहेज प्रथा मिटाने की दिशा में किये जा रहे कामों की समीक्षा व जनसभाएं करेंगे।

मुख्यमंत्री के इस यात्रा से अब बिहार की सियासत भी गरमाने लगी है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने उनकी यात्रा पर निशाना साधा और कहा कि वो इसका जवाब अपनी बेरोजगारी यात्रा से देंगे।

तेजस्वी यादव ने कहा कि खरमास के बाद वो पूरे बिहार का दौरा करेंगे। कहा कि पूरे बिहार का भ्रमण करते हुए लोगों को बताएंगे कि राज्य में बेरोजगारी का क्या आलम है, और इसके जिम्मेदार कौन हैं। तेजस्वी बिहार के जिलों का दौरा करने के बाद फिर पटना के गांधी मैदान में रैली भी करेंगे। उन्होंने बताया कि गांधी मैदान में आयोजित की जाने वाली इस रैली का नाम बेरोजगारी रैली होगा।