Tiranga

कोरोना की रफ्तार भले ही देश में कम हो रही है। लेकिन अभ भी लोग और सरकार इससे डरे हुए हैं। जिससे लेकर अभी भी सतर्कता बरती जा रही है। इसी कर्म में बिहार में इस साल भी आजादी का जश्न फीका रहेगा। क्योंकि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भव्य आयोजन की तैयारियां नहीं की जा रही है। क्योंकि बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 अगस्त (Independence Day) पर पटना के गांधी मैदान में तिरंगा फहराएंगे। जिसमें कुछ गिने-चुने लोगों की ही मौजूदगी रहेगी। इस साल स्वतंत्रता दिवस समारोह में दूसरे राज्यों से मेहमानों को नहीं बुलाया जाएगा और साथ ही आम लोगों की एंट्री बैन रहेगी।

75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर कैबिनेट सचिवालय की ओर से जारी सर्कुलर के मुताबिक कोरोना के चलते इस साल भी स्वतंत्रता दिवस पर बड़े आयोजन नहीं किए जा रहे हैं। राजधानी पटना के अलावा किसी भी जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 अगस्त को गांधी मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इस दौरान एनसीसी कैडेट्स की परेड का आयोजन होगा और झांकियों की संख्या भी 7 से 8 होगी।

पटना को छोड़कर सभी जिलों में डीएम और कमिश्नर अपने कार्यालयों में झंडा फहराएंगे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना समेत अन्य कोविड गाइडलाइन का पालन करना जरूरी रहेगा। भारी भीड़ जुटने से बचने के लिए अधिकारियों को कार्यक्रम का लाइव प्रसारण करने के निर्देश दिया गया है।

Join Telegram

Join Whatsapp