covid

हर बदलते तारीख के साथ देश में कोरोना का संक्रमण और ज्यादा फैलता जा रहा है। ऐसा ही दृश्य बिहार के हर छोटे-बड़े शहरों में भी देखने को मिल रहा है। यहां भी कोरोना का ग्राफ तेजी से ऊपर भाग रहा है। बिहार के जिन जिलों में संक्रमितों की संख्या 50 के अंदर थी। वहीं अब संक्रमितों की संख्या शतक और दोहती शतक लगा रही है।

कोरोना की तीसरी लहर के शुरुआत में पटना, मुजफ्फरपुर और गया से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे। लेकिन अब इस सूचि में बिहार के 12 जिलों के नाम शामिल हो चुके हैं। जहां से राज्य में कोरोना के सबसे ज्यादा संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। इन जिलों में- अररिया, अरवल, औरंगाबाद, बांका, लखीसराय, मधेपुरा, नवादा, पश्चिमी चंपारण, पूर्णिया, रोहतास, सीवान और सुपौल शामिल है।

लेकिन अभी भी राजधानी पटना सहित गया और मुजफ्फरपुर से कोरोना संक्रमितों की संख्या सबसे अधिक आ रही है। राजधानी की बात करें तो जहां 8 जनवरी को कोरोना संक्रमितों की संख्या 7 हज़ार के पार थी वहीं 12 जनवरी को राजधानी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,300 के पार पहुँच गयी है।ऐसा ही उछाल गया और मुजफ्फरपुर में भी देखने को मिल रहा है। जहाँ संक्रमितों की संख्या हज़ार के अंदर आ रही थी, तो वही अब संक्रमितों की संख्या 1000-1500 के बीच आ रही है।