Corona-Virus

देश भर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ें लोगों और सरकार दोनों के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है। बिहार और देश के अन्य राज्यों से हर दिन कोरोना संक्रमितों के आंकड़ें हैरान करने वाले हैं। इसी बीच बिहार बीते 24 घंटों में आये नए संक्रमितों के मामले चौकाने वाले हैं। और इस नए संक्रमितों की संख्या आने के बाद बिहार देश के 10 शीर्ष राज्यों में शामिल हो गया है।

आपको बता दें कि बीते शनिवार यानि 9 जुलाई को केरल में सर्वाधिक 3,310 और रविवार, 10 जुलाई को 3,186 नए संक्रमण के मामले सामने आए। और अब देश भर में बढ़ते संक्रमितों की संख्या वाले राज्यों की सूची में बिहार 10वें स्थान पर पहुंच चूका है। बिहार में शनिवार, 9 जुलाई को 408 और रविवार, 10 जुलाई को 421 नए संक्रमितों के मामले सामने आए।

जिसमें से बिहार में ट्रेन रूट वाले जिलों में सबसे अधिक संक्रमण के नए मरीजों की पहचान की गयी है। इन जिलों में पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और गया शामिल है। 20 से अधिक नए संक्रमित मरीजों की पहचान इन्हीं चार जिलों में सबसे अधिक हो रही है। वहीं खगड़िया में भी 20 से अधिक संक्रमित 10 जुलाई को मिले हैं। पटना में औसतन 150 से अधिक नए संक्रमित मिल रहे हैं।

सबसे अधिक संक्रमित मिलने वाले 10 राज्यों की सूची में क्रमशः केरल, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, गुजरात, दिल्ली, तेलंगाना,ओडिशा और बिहार है।

Join Telegram

Join Whatsapp