बांका के बाराहाट बाजार में उमड़ी भीड़।
सरकार ने भीड़ कम करने के लिए लॉकडाउन लगाया। लोगों को जरूरी सामान की दिक्कत ना हो, इसलिए सुबह 4 घंटे की छूट भी दी, लेकिन लापरवाह लोग दिनभर में फैलने वाले संक्रमण का कोटा 4 घंटे में ही पूरा कर दे रहे हैं। इलाके में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, लेकिन लोग सतर्क नहीं हो रहे हैं।
लॉकडाउन में लापरवाही की यह तस्वीर बांका जिले के बाराहाट प्रखंड मुख्यालय स्थित हाट की है। यहां मंगलवार की सुबह भेड़ा मोड़ मैदान में लगने वाले साप्ताहिक हाट में लोगों की अप्रत्याशित भीड़ उमड़ पड़ी, जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था और ना ही लोगों के चेहरे पर मास्क लगा हुआ था। हाट में लगने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के बजाय पुलिस उनके हाल पर छोड़ दे रही है। शहरी क्षेत्र की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का मामला लगातार बढ़ते जा रहा है। ऐसे में प्रशासन की उदासीनता संक्रमण की चेन को तोड़ने के बजाय बढ़ाने का का काम कर ही है।
ग्रामीणों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी भी उदासीन
बाराहाट के भेड़ा मोड़ मैदान में लगने वाले साप्ताहिक हाट में ग्रामीणों की लापरवाही प्रशासनिक उदासीनता को दर्शाती है। ग्रामीण हाटों में जुटने वाली भीड़ को नियंत्रित करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ जिला प्रशासन भी पूरी तरह से फेल साबित हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन को ठोस पहल करने की जरूरत है। खासकर ग्रामीण इलाकों में लगने वाले हाटों पर पैनी नजर रखने की भी आवश्यकता है।
जिला प्रशासन से अपील
स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि जिस तरह से हाटों में लोगों की अप्रत्याशित भीड़ उमड़ रही है, इससे संक्रमण का खतरा बना हुआ है। इस पर नकेल कसने के लिए प्रशासनिक अधिकारी को कड़ा रुख अख्तियार करने की जरूरत है। इस वैश्विक महामारी को देखते हुए जिला प्रशासन सामाजिक दूरी का पालन कराने में सख्ती बरते।खबरें और भी हैं…