patna-sahib-gurudwara

राजधानी पटना में बढ़ते कोरोना के संक्रमण का साया अब गुरुपर्व (Guru Gobind Singh Prakash Parv) पर भी पड़ रहा है। इसे लेकर कार्यक्रम में कई बदलाव किए गए हैं। साथ ही पटना के जिलाधिकारी द्वारा कई दिशानिर्देश दिए गए हैं। जिसके अनुसार अब 7 घंटे का नगर कीर्तन मात्र तीन घंटे में पूरा होगा।

पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो ने गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ पटना साहिब गुरुद्वारा (Patna Sahib Gurdwara) में बैठक की गई और आवश्यक निर्णय लिए गए। इसमें बच्चों के शामिल होने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। कोरोना के खतरे को लेकर संगत की रजिस्ट्रेशन संख्या भी 12500 से घटकर बग 5000 तक आ गई है।

बैठक में गुरुद्वारा कमेटी ने लिए कई बड़े फैसले

  • बाहर से आने वाले लोगों का 72 घंटे के अंदर की RTPCR निगेटिव रिपोर्ट साथ लाना होगा।
  • जिनके पास RTPCR नेगेटिव रिपोर्ट नहीं होगी उनका हर हाल में एंटीजन टेस्ट किया जाएगा।
  • पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर उन्हें आइसोलेट कर RTPCR टेस्ट कराया जाएगा।
  • नगर कीर्तन इस बार छोटे पैमाने पर किया जाएगा।
  • इस बार कार्यक्रम में बच्चे शामिल नहीं होंगे।
  • पूर्व में कार्यक्रम 7 घंटे का होता था लेकिन इस बार इसे 3 घंटे किया गया है।
  • लंगर भी छोटे पैमाने पर किए जाएंगे।

भीड़ को नियंत्रित करने,,यातायात व्यवस्था कंट्रोल, रूम, पेयजल शौचालय साफ सफाई सैनिटाइजेशन सहित कई अन्य सुविधा काे लेकर बड़ी तैयारी चल रही है। गुरुद्वारा एवं उसके आसपास प्रतिदिन साफ सफाई एवं सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में मास्क और सोशल डिस्टेंस को लेकर सख्ती की तैयारी है। भीड़ को कंट्रोल करने और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए ड्रॉप गेट, बैरिकेडिंग तथा नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था की गई है।

Telegram Link

Whatsapp Link