कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के साथ नए लक्षण सामने आये हैं। देश दुनिया में कोरोना लगातार कहर बरपा रहा है और इसको लेकर अब डर और बढ़ गया है। इस नए वेरिएंट में बहुत सारे नए लक्षण सामने आये हैं। नए लक्षण में वायरल इन्फेक्शन ,बुखार ,गले में खराश , नाक बहना ,जैसे लक्षण सामने आये हैं। अब हाल के मामले जो सामने आये हैं उसमे कोरोना वायरस के लक्षण उनमे भी पाए गए हैं जो कोविड वैक्सीन ले चुके हैं।
वहीं भारत में एक दिन में कोविड-19 के 38,948 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,30,27,621 हो गई. 219 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,40,752 हो गई. पिछले 167 दिन में सामने आए संक्रमण से मौत के ये सबसे कम मामले हैं और 48 दिन बाद कोविड-19 मृत्यु दर भी घटकर 1.33 फीसदी हो गई है. आंकड़ों के अनुसार देश में 23 मार्च को एक दिन में कोविड-19 से 199 लोगों की मौत हुई थी
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट में पाए गए नए लक्षण और पुराने लक्षण इस प्रकार हैं।
सामान्य लक्षण:
बुखार
सूखी खांसी
थकान
अन्य लक्षण:
दर्द
गले में खराबी
डायरिया
आंखों में तकलीफ
सिर दर्द
स्वाद का न आना
गंभीर लक्षण:
सांस लेने में तकलीफ होना
सीने में दर्द की शिकायत
बोलने में तकलीफ होना
नए लक्षण:
कम सुनाई देना
उल्टी आना
खाल में चकत्ते
अंगुलियों का रंग बदलना