हाईप्रोफाइल लोगों के फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाने का मामला थमता नजर नहीं आ रहा। साइबर अपराधियों ने अब बिहार के बड़े पुलिस अधिकारी एडीजी मुख्यालय जितेन्द्र कुमार का फर्जी फेसबुक अकाउंट बना लिया है। न सिर्फ फेसबुक अकाउंट बनाया गया है बल्कि फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर पैसे भी मांगे जा रहे हैं। मामला सामने आने के बाद उन्होंने आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) से इसकी शिकायत की है।
भारतीय पुलिस सेवा के बिहार कैडर के अधिकारी जितेन्द्र कुमार वर्तमान में एडीजी मुख्यालय के पद पर पदस्थापित हैं। साइबर अपराधियों ने उनके फेसबुक पर प्रोफाइल में लगी तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए फर्जी अकाउंट बना लिया। इसके बाद कई लोगों को उस अकाउंट ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजे गए। जिन्होंने रिक्वेस्ट को स्वीकार कर लिया उनसे पैसे की मांग की गई।
बताया जाता है कि सोमवार की शाम उन्हें इसकी जानकारी मिली। तुरंत इस संबंध में ईओयू को सूचित किया गया। इसके बाद आर्थिक अपराध इकाई द्वारा फर्जी पेसबुक अकाउंट बनाने को लेकर स्टेशन डायरी करते हुए उसे तत्काल बंद करने के लिए फेसबुक को लिखा गया है। साथ ही उस यूआरएल के बारे में पता लगाने की कोशिश हो रही है जिससे फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया गया है। एडीजी जितेन्द्र कुमार ने अपने फेसबुक पर पोस्ट के जरिए लोगों से यह जानकारी साझा करते हुए उन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजे जाने और पैसों की मांग की अनदेखी करने की अपील की है।
कई अधिकारियों के साथ हो चुका है ऐसा
हाल के दिनों में हाई प्रोफाइल लोगों के फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाने के कई मामले सामने आए हैं। पुलिस अधिकारी भी इससे अछूते नहीं हैं। पिछले कुछ महीनों में डीजी ट्रेनिंग आलोक राज, एडीजी बच्चु सिंह मीणा, बीमएपी कमांडेंट सुशील कुमार समेत कई अधिकारियों और नेताओं के फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाने का मामला सामने आ चुका है।