Gun-Shot

बिहार की राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहाँ अपराधियों ने तांडव मचा दिया है। मसौढ़ी में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी है। 40 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर पप्पू सिंह उर्फ रणविजय सिंह पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गये। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक घटना के वक्त जमीन की नापी चल रही थी। रणविजय सिंह सुबह अपने घर के दहीभत्ता गांव के पास स्थित दिनकर नगर के पास एक जमीन का एग्रीमेंट कराने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान वहां बाइक सवार आए और उन अपराधियों ने गोली चलानी शुरू कर दी। गोली लगते ही प्रॉपर्टी डीलर वहीं गिर गया। उसके तुरंत बाद उसकी मौत हो गई। अपराधियों ने वहां मौजूद दूसरे लोगों पर भी गोली चलाई, लेकिन वह लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर भागने में सफल हो गए।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। घटना को लेकर मसौढ़ी एसपी ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला जमीनी विवाद का लग रहा है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को खबर दे दी है। बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Join Telegram

Join Whatsapp