forest-ranger

बिहार केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) यानी CSBC Bihar ने 10 जनवरी 2022 से लेकर 12 जनवरी 2022 तक, होने वाली फॉरेस्टर और फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा स्थगित कर दी है। सीएसबीसी की ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जारी नोटिस में बताया गया है कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर परीक्षा स्थगित की गई है।

ऑफिसियल नोटिस

https://www.csbc.bih.nic.in/Advt/EFC/Notice-01-05-01-2022.pdf

सीएसबीसी ने कहा है कि इन परीक्षाओं की नयी तिथि की सूचना पर्षद की वेबसाइट तथा मुख्य समाचार पत्रों के माध्यम से अलग से प्रकाशित की जायेगी। अभ्यर्थी इन परीक्षाओं से संबंधित अपने एडमिट कार्ड को सुरक्षित रखें। नयी तिथि पर उन्हें इन्हीं एडमिट कार्ड के आधार पर परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति दी जायेगी। इस भर्ती अभियान के माध्यम से फॉरेस्टर के 236 एवं फॉरेस्ट गार्ड के 484 पदों पर नियुक्तियां की जानी है।

Join Telegram

Join Whatsapp