बिहार में शराबबंदी बस पेपर और नाम की रह गयी है। आये दिन राज्य के कई जिलों से जहरीली शराब पीने से लोगों के मरने की खबर सामने आ रही है। बीते दिनों बिहार के नालंदा जिले से ऐसी ही खबर सामने आई। जहां जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गयी तो कई लोग गंभीर रूप से अस्पताल में भर्ती हुए थे। और अब जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 14 तक पहुँच गयी है।
शनिवार को नालंदा से खबर आई की जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत हो गयी है। और अब यह आंकड़ा लगातार तीसरे दिन सोमवार को 14 तक पहुँच गया है। परिजन शराब पीने से मौत की बात कह रहे हैं। लगातार हो रही मौत के बाद इलाके में छापेमारी कर पुलिस ने शराब के 5 धंधेबाजों को पकड़ा है।
इस मामले के बाद IG ने सोहसराय थाना अध्यक्ष सुरेश प्रसाद को सस्पेंड कर दिया है। मृतक की पहचान सोहसराय थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी निवासी दीपक पासवान के रूप में हुई है। मृतक के परिजन ने बताया, ‘दीपक ने भी 14 जनवरी को जहरीली शराब का सेवन किया था। तबीयत बिगड़ने के बाद दीपक पासवान के परिजन उसे लेकर इलाज के लिए पटना चले गए। जहां निजी क्लीनिक में दीपक ने सोमवार सुबह दम तोड़ दिया। अभी भी कई ऐसे लोग हो सकते हैं जो चोरी-छिपे अपना इलाज निजी क्लीनिक में करा रहे हों। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।
इस मामले से जुड़े DM शशांक शुभंकर और SP अशोक मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी साझा की कि पोस्टमॉर्टम और बिसरा रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है लेकिन घटना को देखते हुए प्रतीत होता है कि शराब कांड से 11 लोगों की मौत हुई। पोस्टमॉर्टम में मृतक के पेट में अल्कोहल पाया गया। लापरवाही के आरोप में सोहसराय थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर उत्पाद विभाग से स्पष्टीकरण मांगा गया है।