crime_news_bihar
crime_news_bihar

पटना के चोर-उचक्कों को बाइक की सप्लाई करने में जिस महिला का नाम सामने आ रहा था उसके कई गैंग के साथ सांठ-गांठ होने की बात सामने आयी है। गिरोह के सदस्य उसे ‘दीदी’ कहकर पुकारते थे। महिला व उसके गैंग के गुर्गे बेहद शातिर हैं। 

पत्रकारनगर थाने में चोरी की बाइक से सिलेंडर चुराने के आरोप में पकड़े गये अपराधी ने पहले महिला का नाम पुष्पा बताया था। उसके रहने का ठिकाना कंकड़बाग के पोस्टल पार्क में बताया। लेकिन पुलिस जांच में पता चला कि महिला पटना की रहने वाली नहीं है। वह यहां आकर होटलों में ठहरा करती थी। यदा-कदा महिला अपने संबंधी के यहां रुक जाती थी। उसने आधा दर्जन से अधिक लग्जरी बाइक खरीद रखी है। उन्हीं बाइकों को वह बदमाशों को भाड़े पर देती है जिस पर सवार होकर अपराधी चोरी और मोबाइल झपट्टा मारने जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। 

भाड़े के अलावा हिस्सेदारी भी
बाइक देने के बदले पुष्पा बदमाशों से घंटों के हिसाब से भाड़ा भी वसूला करती थी। इसके अलावा वह लूटे गये सामान को बेचने के बाद आने वाली रकम में अपनी हिस्सेदारी भी मांगती थी। पुलिस के लिए अब चोरों की सरगना इस महिला को पकड़ना चुनौती बन गया है।  

एक नहीं महिला के हैं कई नाम
पुलिस की छानबीन में यह बात सामने आ रही है कि महिला एक नहीं बल्कि कई नामों से जानी जाती है। इस बात पर भी संशय है कि महिला का असली नाम पुष्पा है या कुछ और। सूत्र बताते हैं कि पकड़े गये अपराधी से जब बाइक के बारे में पूछा गया तो उसी ने यह खुलासा किया था कि पुष्पा से वह गाड़ी किराये पर लेता था। उसी अपराधी ने सरगना का गलत नाम-पता बता दिया। इस कारण पुलिस को उस तक पहुंचने में परेशानी हो रही है। हालांकि, कुछ मोबाइल नंबर व अन्य चीजें पुलिस के हाथ लगी हैं जिसके आधार पर आरोपित महिला की तलाश की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक अगर वह पकड़ी जाती है तो एक बड़े गैंग का खुलासा हो सकता है।