bihar-map

आधुनिक हो रहे बिहार में लोगों के सहुलियत का ध्यान रखते हुए सरकार कई कदम उठा रही है। और अब बिहार की सड़कों को भी डिजिटल बनाये जाने की तैयारी चल रही है। बिहार की सड़कों का डिजिटल डाटा बैंक तैयार होने जा रहा है। इससे यह पता लगाना आसान हो जाएगा कि किस जिले में कितनी और कौन-सी सड़कें हैं। जिसका सारा लेखा-जोखा डिजिटल मैप पर उपलब्ध रहेगा।

बिहार राज्य पथ निर्माण विभाग ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। डिजिटल मैप तैयार करने के लिए कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया गया है। विभाग के अधिकारियों के किसी भी क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिले के अधीन विभागीय पथों से संबंधित रोड नेटवर्क मैप की आवश्यकता पड़ती है। और उन्हें रोड का नक्शा ढंग से मिल भी नहीं पता है। और जो मिलता भी है तो वो सटीक रास्ता नहीं मिल पता है, जिससे वो पकड़ कर अपने गंतव्य की और आसानी से पहुँच पाए।

इसी को देखते हुए अधिकारियों ने यह जरूरी समझा है कि डिस्ट्रिक्ट रोड मैप अप टू डेट रहे जिससे किसी भी तरह की दिक्कत न उठानी पड़े। और विकास कार्य को गति देने में कोई अड़चन पेश न आए। हालांकि विभाग के वेबसाइट पर सड़कों का राज्य स्तरीय मैप उपलब्ध है।

पथ निर्माण के अभियंता प्रमुख हनुमान प्रसाद चौधरी ने इस योजना को लेकर राज्य के सभी कार्यपालक अभियंताओं को दिशा निर्देश जारी किये है। जारी दिशा निर्देश में कहा गया है कि कार्यपालक अभियंता अपने जिले में पड़ने वाले सभी सड़कों को डिस्ट्रिक्ट मैप पर चिह्नित कर डिजिटली अपलोड करें। इसमें राष्ट्रीय उच्च पथ, राजकीय उच्च पथ और वृहद उच्च पथ को शामिल किया जाए।

पथ निर्माण विभाग के वेबसाइट पर उपलब्ध सड़कों का राज्य स्तरीय नक्शे को ही बेस बनाते हुए डिस्ट्रिक्ट रोड मैप तैयार किया जाएगा। मैप का बैकग्राउंड सफेद रखने को कहा गया है और बाकि अन्य सड़कों को अलग-अलग रंग में दिखाया जाएगा। जैसे-नेशनल हाईवे को पीला, स्टेट हाईवे को हरा तो मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड को काला रंग से दिखाया जाएगा।