कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बार फिर महावीर मन्दिर पटना में अब बिना मास्क के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। यानि अगर आपकों महावीर मंदिर में प्रवेश करना है, तो चेहरे पर मास्क होना जरूरी है।
आचार्य किशोर कुणाल ने मन्दिर आनेवाले भक्तों से अपील किया है कि वे सामाजिक दूरी बनाकर मन्दिर में दर्शन-पूजन किया करें। इसके साथ ही सुबह 10 से 12 बजे तक मन्दिर में भक्तों की संख्या ज्यादा रहती है, इसलिए इस अवधि में भक्तों को मन्दिर आने से परहेज करना चाहिए। मन्दिर में एक बार में ज्यादा भीड़ न हो इसके लिए भक्तों को अलग-अलग समय पर अपनी सुविधा से आना चाहिए। इससे मन्दिर में सामाजिक दूरी बनाए रखने में सहूलियत होगी।
आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि ऐसा देखने में आता है कि कई लोग बेवजह समय व्यतीत करने या किसी अन्य व्यक्तिगत कारण से मन्दिर परिसर में घंटों बैठे रहते हैं। ऐसे लोगों से अपील की गई है कि मन्दिर में दर्शन-पूजन करने के लिए ही आएं और उसके बाद यथाशीघ्र मन्दिर के निकास द्वार से बाहर चले जाएं। इससे मन्दिर परिसर में भीड़ जमा नहीं होगी और सबको सुविधा होगी। मन्दिर के प्रवेश द्वार, नैवेद्यम काउंटर और अन्य स्थानों पर सैनेटाइजर की व्यवस्था भी की गई है।