ishan-kishan

T20 World Cup का आगाज हो चुका है और भारत का पहला मुकाबला बहुत ही दिलचस्प है क्योंकि भारत, t20 वर्ल्ड कपT20 World Cup 2021 का अपना पहला मुकाबला पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) के साथ खेलने वाला है। लेकिन बिहार झारखंड के लिए इस बार का T20 World Cup 2021 का मुकाबला ज्यादा खास है। क्योंकि इस बार के T20 World Cup 2021 में बिहार का लाल ईशान किशन (Ishan Kishan) भी शामिल हैं। तो चलिए जानते हैं बिहार के लाल ईशान किशन के जीवन की अनसुनी बातों को वो भी उनके परिवार की जुबानी।