fire

पटना के कंकड़बाग में देर रात भीषण आग लगने की खबर सामने आई। जहां कंकड़बाग मेन रोड में गुरूवार की देर रात कबाब महल रेस्टोरेंट में अचानक आग लग गई। यह आग इतनी भयावह थी कि बगल में स्थित सिल्क नाम के कपड़े की दुकान में भी यह आग फैल गई।

रेस्टोरेंट में फॉल सीलिंग सिलेंडर लकड़ी के सामान सहित अन्य ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग तेजी से फैलती ही गई। घटना के वक्त करीब दर्जन भर लोग खाना खा रहे थे कुछ अपने आर्डर का इंतजार कर रहे थे तो कुछ अपना खाना खत्म कर रहे थे। इसी दौरान गैस सिलेंडर के पाइप में अचानक आग लगने से रेस्टोरेंट में आग लग गई।

किचन में काम कर रहे हैं कर्मियों और रेस्टोरेंट के अन्य स्टाफ ने ग्राहकों को खींचकर बाहर निकाला। इसके बाद आग तेजी से फैलने लगी और बगल के दुकान तक इस आग की लपटें पहुंचकर उसे भी अपनी चपेट में ले लिया।

इसके बाद जब दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। और वहीं आदित्य विजन की दुकान को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया। रेस्टोरेंट के एक कर्मी ने बताया कि वे कुछ स्टाफ किचन में काम कर रहे थे। तभी सिलेंडर के पाइप में आग लग गई जब तक वहां के कर्मी कुछ समझ पाते आग फैलने लगी तभी भागकर सारे लोग बाहर आने लगे इसके बाद दमकल की गाड़ी आई और फिर आग पर काबू पाया गया। लेकिन इससे पहले एक सिलेंडर ब्लास्ट भी कर चुका था।

आपको बता दें रेस्टोरेंट्स होने के कारण किचन में कई सिलेंडर पहले से रखे हुए थे। एक-एक करके सिलेंडर ब्लास्ट भी हुए। इन सिलेंडरों के ब्लास्ट करने के कारण ही आग इतनी तेजी से फैला। सिल्क के कपड़े की दुकान में आग तो लगी ही लगी साथ ही बगल में स्थित जगजीवन प्लाजा का पाइप और अन्य सामान भी क्षतिग्रस्त हो गए।

साथी आपको यह भी बता दें इस भीषण आग के कारण बगल के अपार्टमेंट के कई खिड़कियों के शीशे टूट गए। लगातार सिलेंडर में ब्लास्ट होने के कारण आसपास के लोग 4 घंटे तक दहशत में थे अपार्टमेंट के लोग का आरोप है कि जहां रेस्टोरेंट्स खुला है वहां पहले एक रास्ता हुआ करता था और पहले भी यहां आग लग चुकी है।