Massive Fire

सोमवार, 07 नवंबर की रात पटना के बाइपास क्षेत्र के सिपारा स्थित अवैध तेल डिपो में अचानक आग लग गई। मिल रही जानकारी के मुताबिक शॉर्ट सर्किट से लगी आग देखते ही देखते ऐसा हो गया कि रात में ही सवेरा दिख रहा था। डिपो में लगी आग से एक-एक कर 3 ब्लास्ट हुए। इसकी गूंज आसपास के 2KM में फैले इलाकों तक सुनाई दी थी।

इस भीषण आग की लपटें इतनी भयानक थी कि लगभग 40 फीट ऊंचाई तक आग की लपटों को देख कर आसपास के लोग दहशत में आ गए। पूरा इलाका धुएं के गुबार से भर गया था। इसके बाद स्थानीय लोगों ने फौरन फायर ब्रिगेड को इस आगे की सूचना दी। आग लगने के ढाई घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची। फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों ने 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इस भीषण आग पर काबू पाया।

मीडिया से बात करते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि हम लोग अपने घर में थे। सोमवार रात करीब 9 बजे अचानक तेल डिपो से आग की लपटें निकलने लगी। जब तक हमलोग कुछ समझ पाते ब्लास्ट होने शुरू हो गए। इसके बाद हमलोग सुरक्षा के दृष्टिकोण से अपने-अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए। धुएं के गुबारे जल्द हीपूरे इलाके में भर गए।

इसके बाद पुलिस और फायर बिग्रेड को इसकी सूचना दी गई। लेकिन दमकल की गाड़ियों को आने में 2:30 घंटे लग गए। तब तक आग पूरे तरीके से फैल चुकी थी। इधर, तेल डिपो में आग लग जाने से लाखों के नुकसान की बात सामने आ रही है। आसपास के लोगों का कहना है कि जिस जगह पर आग लगी वहां पर लोग अवैध रूप से तेल का भंडारण करते थे। हालांकि पुलिस इस मामले में छानबीन करने की बात कह रही है।

आग की लपटें इतनी तेज थी कि लगभग 30 से 40 फीट ऊपर तक उसकी लपट उठती देखी गई। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बेउर थाने की पुलिस ने आसपास के घरों को जल्द से जल्द खाली करने का निर्देश भी लोगों को दिया। सूचना मिलते ही आसपास के घरों के सैकड़ों लोग घर छोड़कर बाहर निकल आए। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की लगभग एक दर्जन गाड़ी को वहां बुलाना पड़ा, कई गाड़ियों के पानी भी खत्म हो गए।

Join Telegram

Join Whatsapp