1990 के दशक में श्रीनगर जिले के शिवपोरा इलाके में सिनेमाघर बंद होने के बाद कश्मीर में अपनी तरह के पहले मल्टीप्लेक्स का उद्घाटन हुआ। इसका उद्घाटन जम्मू और कश्मीर के लेफ्टिनेंट जनरल मनोज सिन्हा (Lieutenant General Manoj Sinha) ने किया। 520 लोगों की क्षमता वाले इस मल्टीप्लेक्स (Multiplex) को आईनॉक्स (INOX) ने नवीनतम तकनीक से डिजाइन किया है। मल्टीप्लेक्स खुलने से श्रीनगर में कश्मीरियों को तीन दशक से अधिक समय के बाद बड़े पर्दे पर फिल्में देखने का मौका मिलेगा।
जम्मू और कश्मीर के लेफ्टिनेंट जनरल मनोज सिन्हा ने कहा, “युवाओं को स्वास्थ्य का बुनियादी ढांचा, रोजगार, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराना और उन्हें सशक्त बनाना हमारी प्राथमिकता है। इस प्रकार की पहल न केवल रोजगार पैदा करने में मदद करेगी बल्कि हमारे युवाओं को सामाजिक सुरक्षा भी प्रदान करेगी।”
इस मल्टीप्लेक्स के डिजाइनर अमित कात्याल ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया, “हमने इस मल्टीप्लेक्स को आईनॉक्स मानकों के साथ कश्मीर की स्थानीय संस्कृति को दर्शाते हुए बनाया है। हमने कश्मीर की कला और संस्कृति को दर्शाने वाला एक आईनॉक्स लोगो तैयार किया है। इस साल जून में इस प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई थी। लॉबी इंटीरियर, बॉक्स ऑफिस और फूड कोर्ट हमारी टीम द्वारा आईनॉक्स मानकों के अनुसार तैयार किए गए थे। इस मल्टीप्लेक्स से कश्मीर में बदलाव आएगा। सिनेमा हॉल में कश्मीरी हस्तशिल्प ‘खतमबंद’ और ‘पपीयर माचे’ का इस्तेमाल किया गया है, जो सबसे अलग है।”