RJD Chief Lalu Prasad Yadav

बिहार की सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पार्टी के प्रमुख राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को आज झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। उन्हें चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी से संबंधित मामले में जमानत दी गई है। बता दें, राजद सुप्रीमो को इस मामले में 21 फरवरी को रांची के CBI की विशेष अदालत ने 5 साल की सजाके साथ लाखों का जुर्माना भी लगाया गया था।

झारखंड हाईकोर्ट में आज लालू यादव के जमानत की सुनवाई होनी थी। वहीं दूसरी ओर आज पटना में RJD द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। इसी बीच झारखंड हाईकोर्ट के द्वारा लालू प्रसाद यादव को जमानत मिल चुकी है जो इस इफ्तार पार्टी में चार चाँद लगाने का काम किया है। बता दें झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत ने लालू प्रसाद की जमानत याचिका स्वीकार की है।

लेकिन इसके लिए लालू प्रसाद यादव को जुर्माने के तौर पर 10 लाख रुपये जमा करने होंगे। लालू प्रसाद को चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सीबीआई कोर्ट ने पांच साल की सजा और 60 लाख का जुर्मना लगाया था। इसके साथ ही अब लालू को चारा घोटाले के सभी मामलों में जमानत दे दी गई है।

चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार वाले मामले में लालू यादव को सजा दी गयी थी। सजा के खिलाफ लालू प्रसाद ने हाईकोर्ट में अपील के साथ जमानत याचिका दायर की थी। आधी सजा काटने और स्वास्थ्य कारणों से लालू प्रसाद ने जमानत मांगी थी। बता दें, लालू प्रसाद फिलहाल बीमार हैं और दिल्ली के एम्स में उनका इलाज चल रहा है।

Join Telegram

Join Whatsapp