बिहार में पिछले कई दिनों से वज्रपात ने हो रही मौतों पर रोक लगाने के लिए सरकार और प्रसाशन द्वारा समय समय पर अलर्ट जारी किया जाता है। लेकिन इसके बावजूद भी लोग बारिश और वज्रपात के दौरान घर से बाहर रह रहे हैं। जिस कारण राज्य भर से आकाशीय बिजली जीर्णे से लोगों के मरने की खबरें सामने आ रही है। इसी बीच बिहार के कैमूर जिले से ऐसी ही एक और खबर सामने आ रही है। जहां में तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई।
कैमूर जिले में सोमवार, 25 जुलाई की शाम बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गयी है। बता दें कि बिजली गिरने के बाद सबों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। लेकिन जब अगले दिन सुबह (26 जुलाई) सदर अस्पताल में शव आने पर मामले का खुलासा हुआ कि चारों की मौत हो गयी है।
बता दें कि मृतकों में रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिसौडा गांव निवासी चंदन कुशवाहा (25), चैनपुर थाना के परसियां निवासी लालती देवी (42), भभुआ के सोहन के महुअत गांव के रहने वाले मंटू पासवान (35) और चौथी घटना भभुआ प्रखंड के रामपुर गांव निवासी संतोष कुशवाहा (37) शामिल है। सभी बारिश के दौरान घर से बाहर थे और इसी दौरान यह हादसा हुआ। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने सोमवार, 25 जुलाई की सुबह ही बिहार के 20 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया था।