रेल यात्रियों की सुविधा के लिए और आगामी त्योहारों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को दूर करने के लिए, भारतीय रेलवे ने एक विशेष ट्रेन शुरू किया है। दरअसल, आज से भारतीय रेलवे आनंद विहार टर्मिनल (Anand Vihar Terminal) और पटना जंक्शन (Patna Junction) के बीच गति शक्ति एक्सप्रेस (Gati Shakti Express) ट्रेन चलाएगा। यह पूरी तरह से एसी3 इकोनॉमी क्लास (AC-3 Economy) के कोच की ट्रेन है।
उत्तर रेलवे के अनुसार 01684 आनंद विहार टर्मिनल-पटना जंक्शन गति शक्ति सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, आनंद विहार टर्मिनल से 29 अक्टूबर, 31 अक्टूबर, 2 नवंबर, 5 नवंबर और 7 नवंबर को रात 11.10 बजे प्रस्थान कर दोपहर 3.45 बजे पटना जंक्शन अगले दिन पहुंचेगी। वहीं वापसी में 01683 पटना जंक्शन-आनंद विहार टर्मिनल गति शक्ति सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, पटना जंक्शन से 30 अक्टूबर, 1 नवंबर, 3 नवंबर, 6 नवंबर और 8 नवंबर को शाम 5.45 बजे प्रस्थान कर 9.50 बजे अगले दिन आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।
इस विशेष इकोनॉमी एसी -3 टियर ट्रेन में 20 कोच होंगे और यह उत्तर रेलवे जोन के अंतर्गत चलेगी। इस कोच का बेस फेयर सामान्य एसी-3 श्रेणी के कोचों से 8% कम है। सीटों और बर्थ के डिजाइन में सुधार किया गया है, जिसमें रोशनी वाली सीट संख्या और फायर प्रूफ सामग्री शामिल है। यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं., वाराणसी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. और दानापुर स्टेशन में भी रुकेगी।