Crime
Crime

बिहार में सुशासन बाबु का शासन हैं. इसके बाद भी अपराध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा हैं. जब बिहार विधानसभा का चुनाव हो रहा था, तो सुशील मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से दावा किया था, कि बिहार में अपराधिक घटनाएँ शून्य हो गयी हैं. लेकिन इसके तुरंत बाद ही लगातार घटनाओं से जुड़ी ख़बरें मिलने लगी. कुछ दिन पहले इंडिगो के ऑफिसर की हत्या की गयी, अब ये मामला सामने आया है.

घोड़ासहन थाना क्षेत्र के ललुआ गांव में देर रात जब गांव के लोग आग ताप रहे थे तभी आधा दर्जन हथियार बंद अपराधियों ने धावा बोला और दो लोगों को गोली मार मौत के घाट उतार दिया और हथियार लहरा कर चलते बने. गोलियों की तड़तड़ाहट से गांव में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही घोड़ासहन थाना सहित कई थानों की पुलिस पहुंच कर जांच में जुट गई है. ग्रामीणों के अनुसार हत्या करने के बाद लगातार फायरिंग करते हुए सभी अपराधी गांव से भागे. मृतक की पहचान अमित कुमार व गामा राय के रूप में की गई है.

सूचना मिलते ही पुलिस पहुच शव को कब्जे में ले कर जांच में जुट गई है. घटना के पीछे कयास लगाए जा रहे हैं कि जमीन विवाद में घटना को दिया गया अंजाम, हांलाकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि मौत का वजह क्या रही.