train from patna to varansai
train from patna to varansai

यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पटना को गया से जोड़ने के लिए दो जोड़ी और पटना को वाराणसी से जोड़ने के लिए एक जोड़ी मेमू पैसेंजर ट्रैन चलेगी। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया की तीन जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन पुनर्बहाल किया जा रहा है। इन पैसेंजर ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों के लिए कोरोना नियमो का पालन करना अनिवार्य होगा।

गाड़ी नंबर 03337 पटना–गया मेमू पैसेंजर पटना से 06.30 बजे चलकर सभी छोटे–बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 09.15 बजे गया पहुंचेगी वहीं 03338 गया–पटना मेमू पैसेंजर प्रतिदिन गया से 10.00 बजे चलकर सभी छोटे–बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 12.50 बजे पटना पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 03365 पटना–गया मेमू पैसेंजर पटना से 13.45 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे–बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 16.30 बजे गया पहुंचेगीI गाड़ी संख्या 03374 गया–पटना मेमू पैसेंजर गया से 18.00 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे–बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 20.50 बजे पटना पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 03298 पटना–वाराणसी मेमू पैसेंजर पटना से 05.45 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे–बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 13.10 बजे वाराणसी पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 03289 वाराणसी–पटना मेमू पैसेंजर वाराणसी से 15.00 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे–बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 00.05 बजे पटना पहुंचेगी।

बता दें की कोविड-19 की दूसरी लहर को देखते हुए इन ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया था लेकिन अब जैसे जैसे कोरोना की रफ़्तार धीमी पड़ रही है वैसे वैसे पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन को अनुमति दी जा रही है।