राजधानी पटना में एक के बाद एक शानदार महानगर जैसी संरचना का निर्माण किया जा रहा है। राज्य सरकार के आदेशानुसार, पटना के रोड को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए 4 फुट ओवर ब्रिज का निर्माण होना है। जिनमे से एक अब पटना वासियों के लिए पूर्ण रूप से बन कर तैयार है। खबरों की माने तो इस फुट ओवर ब्रिज का विधिवत रूप से उद्घाटन 29 सितंबर को मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा।
आपको बता दें कि इस फुटओवर ब्रिज का निर्माण राजधानी पटना के अटल पथ पर किया गया है। लगभग साढे 6 किलोमीटर लंबी अटल पथ की सड़क पर क्रॉस करने के लिए ‘बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन’ द्वारा इस ब्रिज का निर्माण किया गया है। अटल पथ पर ऐसे 4 और फुट ओवर ब्रिज का निर्माण होना है। जिनमे से यह पहला होगा जो कि पूर्ण रूप से बन कर तैयार है। वहीं दूसरी ब्रिज अभी अंडर कंस्ट्रक्शन में है। आपको बता दें कि अब तक पटना में केवल एक फुटओवर ब्रिज हुआ करती थी, जो की बेली रोड स्थित पटना हाई कोर्ट व पटना विमेंस कॉलेज के पास है। अब यह अटल पथ पर बनी ब्रिज राजधानी की दूसरी ऐसी ब्रिज होगी। जानकारी के अनुसार इस ब्रिज में लिफ्ट की भी व्यवस्था होगी जो की बिहार में पहली बार देखने को मिलेगी। दोनों ओर लिफ्ट लगाने से बड़े बुजुर्गो व बच्चो को ब्रिज पर चढ़ने व सड़क पार करने में आसानी होगी।
अटल पथ की सड़क एवं ब्रिज, सभी के बनने में राज्य सरकार ने करीबन 380 करोड़ की लागत लगाई है। इसी क्रम में बिहार का पहला लिफ्ट युक्त फुट ओवर ब्रिज को भी बनाने की पहल की गई है। यह ब्रिज अपने आप में ही अदभुद और बेहद आकर्षित है। इस ब्रिज का स्ट्रक्चर 40 मीटर लम्बा बनाया गया है। सड़क से ब्रिज को जोड़ने और दुर्घटना न होने को मद्देनज़र रख कर 38 मीटर लंबा दूसरा सुपर स्ट्रक्चर भी बनाया गया है। लम्बे वक़्त से बन रही इस फुट ओवर ब्रिज में खास कर के आधुनिक प्रकार के उपकरण का इस्तेमाल किया गया है। शहरवासी अक्टूबर के महीने से इस ब्रिज का इस्तेमाल कर सकेंगे। और इसका भरपूर आनंद उठाएंगे।