corona-virus
corona-virus

मंगलवार का दिन बिहार वासियों के लिए अच्छी खबर लेकर आया। बिहार में अब कोरोना की रफ़्तार थमने लगी क्योंकि पिछले 24 घंटे में राज्य के किसी भी जिले में कोरोना का एक भी संक्रमित नहीं मिला है। एक मरीज़ जिसकी पहचान हुई है वो असम का निवासी है। राज्य में पिछले 24 घंटो में 1 लाख 44 हज़ार 185 सैंपलों की जांच की गई। इससे पहले सोमवार को राज्य में तीन संक्रमित मिले थे। राज्य में अबतक 9660 संक्रमितों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राज्य भर में अब तक 5 करोड़ 37 लाख 81 हज़ार 560 लोगों को कोरोना का टिका लगाया जा चूका। इसमें से 4 करोड़ 32 लाख 4 हज़ार 188 लोगों को टिके की पहली डोज़ वहीं 1 करोड़ 5 लाख 77 हज़ार 372 लोगों को टिके की दूसरी डोज़ लगाईं जा चुकी है। एक दिन पूर्व कोविन पोर्टल के अनुसार रात 9 बजे तक एक दिन में 3 लाख 87 हजार 120 लोगों को कोरोना टीका दिया गया था। साथ में कोरोना टीकाकरण अभियान के लिए राज्य भर में 5856 केंद्रों का सञ्चालन किया जा रहा है।

राज्य में कोरोना की रफ़्तार तो थम रही लेकिन इसका यह मतलब नहीं है की हम लापरवाही बरतने लगे। आगे आने वाले त्योहारों के सीजन को देखते हुए यह अनिवार्य की हम पहले से ज़्यादा सावधानी बरते वरना इस बार अगर कोरोना ने दुबारा रफ़्तार पकड़ी तो हश्र दूसरी लहर से भी भयानक हो सकता है। सावधानी बरतने की ज़रूरत इसलिए भी है