coronavirus_covid_vaccine
coronavirus_covid_vaccine

कोरोना की तीसरे लहर के आगमन के डर से देश भर में टीकाकरण कार्य तेज़ी से चल रही है। हालांकि इस बिच कई ऐसे राज्य भी है जिनमे वैक्सीन की किल्लत से कई दिनों तक टीकाकरण केंद्र बंद पाए गए। इसी बिच ख़बर आई है कि बिहार में अब 96 कोविड टीकाकरण केन्द्रो पर वैक्सीन की उपलब्धि होगी। अगस्त के महीने में वैक्सीन के डोज भरूप मिलेगी।

बिहार में कोरोना के तीसरे लहर की आशंका के बिच टीकाकरण का कार्य काफी फुर्ती से हो रहा है। जहाँ जुलाई के महीने में देश भर से 13,45,82,477 लोगो को वैक्सीन लगाई जा चुकी है जिनमे केवल बिहार से 2 करोड़ से अधिक को वैक्सीन लगी थी। इस बिच कई ऐसे दिन भी थे जब मुश्किल से 2 या 3 टीका केन्द्रो पर वैक्सीन लगाई जा रही थी। इससे को देख अब राज्य सरकार और स्वस्थ्य विभाग अगस्त के महीने में कोई चूक नहीं छोड़ना चाहते। पिछले महीने केंद्र सरकार ने कुल 83 लाख वैक्सीन बिहार को दिलवाई थी और अब 93 लाख वैक्सीन के डोज पुरे बिहार में उपलब्ध कराइ गयी है, जिनमे अकेले कविशिल्ड के 83 लाख 81 हज़ार डोज़ हैं और बाकि के 12 लाख 34 हज़ार डोज़ कोवैक्सीन के होंगे।

आपको बता दें की पिछले कुछ दिनों से बिहार में कोरोना के संक्रमण काफी घट चुके है। पिछले 24 घंटे में अगर देखा जाये तो केवल 45 कोरोना केस दर्ज़ किये गए है। जिनमे पटना से 10 से भी कम केस आए वही राज्य में 15 जिलों से ज़्यादा ऐसे जिले है जहाँ एक भी संक्रमित नहीं पाए गए। सरकारी अस्पतालों में भी 6 हज़ार से ज़्यादा डॉक्टरों की बहाली की जाएगी, जिनमे 3 हज़ार से ज़्यादा कोरोना के विशेषज्ञ होंगे। यानि की कोरोना के तीसरे लहर को लेकर सरकार अपनी तैयारियों में कोई कमी नहीं कर रही।