गोपालगंज की बेटी शशि पाण्डेय ने दिल्ली स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। दैनिक भास्कर अख़बार के मुताबिक दिल्ली में हुए 37वें स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में बिहार के लिए शशि पांडेय ने 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता। पिछले कुछ सालों में शशि दर्जनों मेडल जीत चुकी हैं और अब तैयारी नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप की है।
गोपालगंज जिले के एक छोटे से गांव ओझावलिया निवासी शारदानंद पाण्डेय की बेटी शशि पांडेय ने दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की पढाई पूरी की। दिल्ली में कॉलेज के दौरान ही एनसीसी का प्रशिक्षण लिया और उसी के बाद शशि का रुझान शूटिंग की तरफ हो गया। दिल्ली में शशि को उनके कोच ईशविंदरजीत सिंह का साथ मिला और उसने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
शशि बताती हैं कि पहली बार जब पिस्टल उठाया तो थोड़ा डर लगा था, लेकिन जैसे-जैसे निशाना लगता गया, डर खत्म होता गया और आत्मविश्वास बढ़ता चला गया। बेटी की सफलता के लिए मां, पिता, बहन और पूरे गाँव व परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। पिछले कुछ सालों में शशि दर्जनों मेडल जीत चुकी हैं और अब तैयारी नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप की है। उनका सपना ओलंपिक में भारत के लिए खेलना और देश के साथ- साथ बिहार का नाम रोशन करना है।