Able-Jobs

उत्तरप्रदेश के गोरखपुर के एक स्टार्टअप कंपनी को फोर्ब्स की लिस्ट में जगह मिली है। उत्तरप्रदेश के रहने वाले सिद्धार्थ श्रीवास्तव और उनके दो मित्रों रवीश अग्रवाल और स्वतंत्र कुमार द्वारा स्थापित एक स्टार्टअप कम्पनी ‘एबल जॉब्स’ को विश्व प्रतिष्ठित फोर्ब्स की सूची में स्थान मिला है। अमेरिका की प्रतिष्ठित मैगजीन फॉर्ब्स द्वारा हाल ही में 2022 में सबसे प्रभावशाली उद्यमियों की सूची जारी की है।

2022 की फोर्ब्स की इस लिस्ट में एशिया 30 अंडर 30 की सूची में ‘एबल जॉब्स’ को सम्मानित स्थान मिला है। बता दें, 2019 में तीनों युवा उद्यमियों ने यह तय किया कि वे नौकरी के स्थान पर स्टार्टअप कंपनी बनाकर देश के लिए कुछ बेहतर कार्य करेंगे। इसी क्रम में तीनों ने एक ऐसा ऐप बनाया जिससे विभिन्न विषयों के स्नातक को इस ऐप के जरिए ऑनलाइन प्लेटफार्म से जोड़कर रोजगार के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा।

बड़ी-बड़ी कंपनियों से टाइअप कर उन्होंने उन कंपनियों में इंटरव्यू दिलाकर उन्हें जॉब मुहैया कराया। बिना पूंजी की शुरू हुई इस कंपनी ने आज दो वर्षो में 80 करोड़ रूपये का बिजनेस कर लिया है। तीनों उद्यमियों ने जैसे ही अपनी स्टार्टअप का शुरुआती की वैसे ही कोरोना के कारण उनका काम काफी प्रभावित रहा। पिछले तीन साल में इस कंपनी ने लगभग 25 हजार लोगों को रोजगार से जोड़ा। इस कंपनी का अनुबंध फ्लिपकार्ट, शेयर चैट, बिग बॉस्केट आदि जैसी देश-विदेश की कंपनियों से हो चुका है और अभी भी यह सिलसिला जारी है।

कंपनी के संस्थापकों में सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने एचबीटीआई कानपुर से बीटेक किया है। रविश अग्रवाल ने भी बीटेक आईआईटी कानपूर से की है। स्वतंत्र कुमार ने भी एचबीटीआई कानपुर से बीटेक की शिक्षा हासिल की है। इनमें से सिद्धार्थ श्रीवास्तव गोरखपुर निवासी हैं। रवीश अग्रवाल मध्यप्रदेश के हरदा जिले के रहने वाले हैं।

Join Telegram

Join Whatsapp