अगले कुछ महीने सरकारी पदों पर नौकरी की होगी बारिश, जानिए कहां कहां हो रही नियुक्ति।
क्या आप लम्बे वक़्त से सरकारी नौकरी के लिए तैयारियां कर रहे है ? क्या आप भी पिछले कई समय से इस बात को लेकर चिंतित है की कोरोना काल के बाद सरकारी नौकरी में वैकेंसी निकलेगी या नहीं ? अगर आप ऐसा ही कुछ सोच रहे हो तो आपके लिए एक खुश ख़बरी है। जी हाँ। बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले सभी लोगो के लिए अब सरकार ने निकाला एक सुनहरा मौका।
अगले कुछ महीनो में उत्तर प्रदेश, झारखंड और बिहार में सरकारी पदों पर बम्पर वैकेंसी निकलने वाली है। इस बात का खुलासा पिछले दिनों बिहार के राजस्व एवं सुधार मंत्री – राम सूरत राय ने दी थी। जानकारी के अनुसार सरकारी नौकरी में लगभग 10 हज़ार अलग-अलग स्तर पर वैकेंसी निकलने वाली है। बिहार के स्वास्थय विभाग, शिक्षा विभाग, नगर निमग, बैंक, एसएससी, विधानसभा सहित और कई सारे विभागों में वैकेंसी निकल सकती है। ऐसे में सभी सरकारी नौकरी के लिए इच्छुक युवाओं को तैयार रहने की आवस्यकता है।
खबर के अनुसार करीबन 2725 पदों पर इसी माह यानि की अगस्त में नियुक्ति की जायेगी। इसमें हाउस कीपर, ड्रेसर, स्टोर गार्ड, लोबोरेटरी साइंटिस्ट ऑफिसर्स, एक्स-रे टेक्नीशियन सहित ग्रुप-सी के अंतर्गत और भी कई सारे पद शामिल है। इन सभी पदों की आवेदन पत्र भरने की तिथि 20 अगस्त तक कि है जिसके लिए बिहार के उम्मदवारो को सभी ऑनलाइन साइट पर लगातार चेक करते रहना होगा। वहीं एक तरफ़ राजस्व कर्मियों के लिए राज्य सरकार के अंतर्गत 4 हज़ार से ज़्यादा वैकेंसी निकल रही तो दूसरी ओर अमीन के लिए 1768 पद और डाटा एंट्री के लिए 3883 पद नियुक्ति की जायेगी।
फिलहाल 20 अगस्त 2021 तक निचे दिए गए पदों पर नियुक्ति की जानी है।
*पद संख्या
स्टाफ नर्स 1327
एक्स-रे टेक्नीशियन 140
लैब साइंटिस्ट ऑफिसर 129
फार्मास्युटिकल ऑफिसर 185
जूनियर क्लर्क 116
नेत्र रोग विशेषज्ञ 142
डाइटिशियन 13
टेलीफोन ऑपरेटर 17
दर्जी 11
ईसीजी टेक्नीशियन 11
स्टोर गार्ड 12
बढ़ई 12
प्लम्बर 10
इलेक्ट्रीशियन 31
लैब असिस्टेंट 36
हाउसकीपर-ड्रेसर 08
ब्लड बैंक तकनीशियन 40
डायलिसिस टेक्नीशियन 03
वार्डन या हाउसकीपर 06
आर्काईविस्ट 12
कुशल शिल्पकार 41
शॉर्टहैंड राइटर और अन्य 23
दंत चिकित्सा 20
ड्राइवर 55