बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में अतिक्रमण के खिलाफ कई कदम उठाये जा रहे हैं। आज राजा पुल (Raja Pul) स्थित पैंटालून शोरूम के पास सरकार का बुलडोज़र एक्शन देखा गया। दरअसल प्रशासन कई जेसीबी लेकर राजा पुल पहुंची और वहां स्थित अवैध दुकानों को हटाना शुरू कर दिया। राजा पुल के पास सालों से सब्ज़ी का बाजार लगता आ रहा है और आज उन्हीं दुकानों को तोड़ दिया गया है।
आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नगर निगम के प्रॉपर्टी पर अगर कोई भी ठेला या दुकान लगाता है तो नगर निगम उसे कभी भी हटा सकती है। इसके लिए नगर निगम की ओर से कोई नोटिस जारी नहीं किया जायेगा, लेकिन इन ठेला लगाने वालों के लिए पास ज़रूर जारी किया जाता है, जिसके तहत एक पास पर 5 लोग ठेला लगा सकते हैं।
हालाँकि, आधिकारिक सूत्रों के अनुसार यहाँ लोग एक पास पर दस ठेलें या फिर बिना किसी पास के भी ठेलें लगा रहें हैं, जिसके कारण यह अतिक्रमण की कार्यवाई की गयी है। आधिकारी ने ये भी बताया की अगर कोई नगर निगम की प्रॉपर्टी पर ठेला लगाता है या अपना व्यवसाय शुरू करते हैं तो इसपर वो अपना काम तो कर सकते हैं पर यहाँ कोई नया निर्माण नहीं कर सकते, लेकिन यहाँ के लोग अवैध तरीके से शेड या फिर तिरपाल लगाते हैं, जिस कारण यह अतिक्रमण किया गया है।