weaver

बिहार में हैंडलूम बुनकरों को वर्क शेड निर्माण के लिए 1.20 लाख रुपये की राशि दी जाएगी। इसके लिए उनके पास जमीन व हैंडलूम होना आवश्यक है। यहां के 65 बुनकरों ने आवेदन दिया है। प्रारंभिक चरण में लोदीपुर क्लस्टर के 12 बुनकरों का चयन किया जाएगा। ऐसे में विभाग के अधिकारियों को काफी माथापच्ची करनी पड़ रही है।

टेक्नीकल सुरपवाइजर हेमंत कुमार के अनुसार लोदीपुर क्लस्टर के लिए नामित हो चुके हैंडलूम बुनकरों को वर्क शेड निर्माण के लिए जल्द ही राशि मिलेगी। एक सप्ताह के अंदर इन बुनकरों का चयन हो जाएगा। जमीन मामले के कारण इसमें कुछ समय लग रही है।

कुमार ने बताया कि 25 वर्गमीटर जमीन जिसके पास होगी, उसको ही इस योजना का लाभ मिलेगा। कई बुनकरों के पास जमीन की समस्या आ रही है। ऐसे में कोई दादा तो कोई पिता से जमीन के लिए सहमति लेने की प्रक्रिया में जुट गये हैं। जल्द ही जमीन के कागजात मिल जाने की संभावना है।

उन्होंने बताया कि इसके बाद एक-एक बुनकरों को 1.20 लाख रुपये मिलेगा। इस राशि से वह अपने हैंडलूम के लिए कमरा बनवाएंगे जिससे कमरा में बिना परेशानी के वह कपड़ा तैयार कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि वर्कशेड के अभाव में पहले बुनकरों का हैंडलूम धूप व बारिश में खराब हो जाता था।

Join Telegram

Whatsapp