कल, 14 जुलाई से सावन की शुरुआत हो रही है। सावन के शुरुआत के साथ ही एक महीने तक चलने वाला श्रावणी मेले की भी शुरुआत हो रही है। सावन में देवघर के वैधनाथ मंदिर में बाबा भोले भंडारी पर जल चढ़ाना शुरू हो जायेगा। कावरियां हो या डाक बम सब भागलपुर के सुल्तानगंज से ही जल भर कर देवघर की ओर प्रस्थान करते हैं। इसके लिए काफी दिनों से ही धीरे धीरे कांवरियों का हुजूम बिहार के भागलपुर आने लगा है। भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में कांवरिये जुट रहे हैं। और इन कांवरियों का उत्साह बढ़ने के लिए हंसराज रघुवंशी (Hansraj Raghuvanshi), 14 जुलाई को भागलपुर के सुल्तानगंज पहुँच रहे हैं।
जहां सुल्तानगंज से बिहार के डिप्टी सीएम श्रावणी मेले का उद्धघाटन करेंगे, वहीं हंसराज कांवरियों का उत्साह बढ़ायेंगे। डिप्टी सीएम सहित कई माननीय इस मेले का उद्धघाटन करने वाले हैं। इसके लिए प्रसाशन की ओर से सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी है। गुरुवार, 14 जुलाई से लेकर अगले महीने के 1 अगस्त तक भागलपुर से देवघर के रास्ते बोल बूम के नाम से गूंजने शुरू हो जायेंगे।
लेकिन इससे पहले 14 जुलाई को पूरा सुल्तानगंज ‘मेरा भोला है भंडारी’ के नाम से गूंजने वाला है। आपको बता दें कि हंसराज रघुवंशी (Hansraj Raghuwanshi) एक भारतीय गायक है। जो एक बहुत बड़े शिव भक्त हैं जो शिव भजन गाते हैं। हंसराज का भजन ‘मेरा भोला है भंडारी’ सोशल मीडिया पर धूम मचा चुका है और इसी भजन ने रघुवंशी को बतौर गायक स्थापित किया है।