Har-Ghar-Tiranga

भारत के आजादी के 75 साल के पूरा होने को लेकर पूरे देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। देश में आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर सरकार के तरफ से सभी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। और इसी कर्म में आज, 2 अगस्त को PM मोदी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडलर एकाउंट्स के प्रोफाइल पिक्चर पर तिरंगा की तस्वीर लगाई है।

इसके साथ ही वे ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम को भी अपने ट्वीट के जरिये लोगों के बीच प्रोत्साहित कर रहे हैं। साथ ही पीएम मोदी ने देशवाशियों से भी अपील की है कि आप भी अपनी प्रोफाइल तस्वीर में तिरंगा लगाए। इस अपील के बाद बिहार बीजेपी के हर नेताओं ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स के DP को बदल दिया है।

बिहार के कई बीजेपी नेताओं ने PM मोदी के ट्वीट के बाद अपनी-अपनी प्रोफाइल पिक्चर की जगह राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा की फोटो लगा ली है। तस्वीर लगाने वालों में बिहार के डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद, डिप्टी CM रेणू देवी, बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल, नितिन नविन, गिरिराज सिंह, राजीव प्रताप रूडी, नित्यानंद राय समेत कई बड़े चेहरे शामिल हैं।

Join Telegram

Join Whatsapp