heat

देश भर में गर्मी दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश सहित बिहार में भी गर्मी का प्रचंड रूप देखने को मिल रहा है। बिहार में पछुआ हवा के प्रभाव से बीते दो दिनों से हीट वेव का कहर जारी है। जिस कारण लोगों का घर से निकलना रुकता जा रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने एक साथ पटना समेत राज्य के 6 जिलों के लिए हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। जिसमें पटना, बक्सर, पश्चिमी चंपारण, सीवान, बांका और शेखपुरा शामिल है।

मौसम विदों ने लोगों से अपील भी की है कि इस दौरान दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक घरों से बाहर न निकलें और ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थों का सेवन करें। जिससे बॉडी में पानी की कमी न हो। 27 अप्रैल तक लू को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें पटना, शेखपुरा, नालन्दा, जहानाबाद, अरवल, भोजपुर, नवादा, भागलपुर, कैमूर, रोहतास, मुंगेर शामिल हैं।

मौसम विदों की माने तो अधिकतम तापमान में इस दौरान 2 से 4 डिग्री तक का उछाल होने की भी सम्भावना है। यानि अधिकतम तापमान 42 डिग्री से 44 डिग्री तक रहने की संभावना जताई गयी है। उत्तर बिहार की बात करें अभी दो दिनों तक पुरवा हवा चलेगी जिसकी वजह से तापमान में गिरावट नहीं होगी। और हीट वेव का कहर जारी रहेगा।

Join Telegram

Join Whatsapp