-train

घर से दूर रह कर जॉब करते हैं और घर जाने के लिए त्योहार का इंतज़ार करते हैं तो देर किस बात की है होली बस आने वाला ही हैं। होली से पहले घर पहुंचना है या कहीं फ्रेंड्स के साथ घूमने का प्लान है तो दिल्ली, बिहार, मुंबई समेत लंबी दूरी की ट्रेनें यात्रियों को राहत देंगी। होली के दौरान घर या फ्रेंड्स के साथ घूमने जाने और आने के लिए अभी तेजस एक्सप्रेस की चेयरकार में 20 मार्च को 200 से अधिक और 21 मार्च को 500 से अधिक सीटें बची हुई है। वहीं बात एग्जीक्यूटिव की करें तो उसमें 80 से अधिक और 100 के लगभग सीटें खाली हैं।

हिंदुस्तान खबर से मिली जानकारी के मुताबिक, शताब्दी एक्सप्रेस के चेयरकार में 170 से अधिक और 750 से अधिक सीटें एवं एग्जीक्यूटिव क्लास मे भी कुछ सीटें बची हुई है। होली के बाद अगर आप लखनऊ से दिल्ली जाना चाहते हैं तो 20 मार्च के लिए लगभग 100 वेटिंग है। वैसे ही 21 और 22 मार्च को रेतुर्न होने के लिए 49 और 47 आरएसी है। इसके बाद की तारीखों में सीटें खाली है। काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस की स्लीपर, थर्ड एसी में अभी वेटिंग 19 और 7 पहुंचा है।

बिहार सप्तक्रांति की बात करें तो इसमें स्लीपर व थर्ड एसी में वेटिंग शुरू हो गया है। लखनऊ जंक्शन से मुंबई जाने पर पुष्पक ट्रेन के स्लीपर क्लास में 20, 21 और 22 मार्च को 70, 45, 35 वेटिंग टिकट मिल रहा है। थर्ड एसी में अभी 149 तक सीटें खाली हैं। गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस की स्लीपर में आरएसी 82, थर्ड एसी में अभी लगभग 90 सीटें खाली हैं।

Join Telegram

Join Whatsapp