nitish-kumar

नीतीश सरकार ने शराब माफिया के खिलाफ और सख्‍त कदम उठाने की तैयारी कर ली है। सरकार उनकी अवैध संपत्ति को जब्त करने की तैयारी में है। अब तक 21 शराब माफिया की बिहार और दूसरे राज्यों में फैली अवैध संपत्तियों को जब्त करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) को प्रस्ताव भेजे जा चुके हैं। इनमें तीन के खिलाफ इडी ने इंफोर्समेंट केस इंवेस्टिगेशन रिपोर्ट (ECIR) दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

राज्य सरकार ने बिहार में सक्रिय रहे 21 शराब माफिया की अवैध संपत्तियो को जब्त करने के लिए प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉड्रिंग एक्ट के तहत कार्रवाई का प्रस्‍ताव इडी को भेजा है। इसके तहत कार्रवाई का अधिकार इडी के पास ही है। इडी अब तक चार बड़े शराब माफिया की करोड़ों की संपत्ति जब्त कर चुका है। इनमें भोजपुर के शराब माफिया संजय प्रताप सिंह एवं उसकी पत्नी किरण देवी की दो करोड़ से अधिक की संपत्ति शामिल है।

बताया जाता है कि बिहार सरकार आने वाले दिनों में अन्‍य शराब माफिया की भी संपत्ति जब्त करने का प्रस्ताव भी इडी को जल्‍द ही भेजेगी। सरकार की नजर खास तौर पर बिहार के बाहर से शराब की तस्‍करी करने वालों पर है।

Join Telegram

Whatsapp