बिहार के कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने शुक्रवार शाम को आंधी-तूफान, गर्ज और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के मुताबिक जारी अलर्ट के में राजधानी पटना, सारण, बक्सर, अरवल, जहानाबाद, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा और जमुई जिले में आज शाम तक मेघगर्जन और बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गयी है।
इसी के साथ मुजफ्फरपुर जिले के कुछ हिस्सों में अगले कुछ घंटों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून पूरे राज्य में पहुंच चुका है। उत्तर बिहार में इसका असर ज्यादा देखा जा रहा है। दक्षिणी बिहार के भी कुछ इलाकों में बारिश संबंधी गतिविधियां होने से तापमान में गिरावट आई है। लेकिन अभी भी लोग उमस से परेशान हैं।
वहीं बीते 24 घंटे में किशनगंज के गलगलिया में 90.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा तैयबपुर में 57.6, बक्सर के भभुआ में 42.4, औरंगाबाद के रफीगंज में 40.4, सीवान में 34.4, ठाकुरगंज में 34, बक्सर के सिमरी में 23.8, गया के टेकरी में 16.4 मिलीमीटर पानी गिरा।